Hanuman bhagvaan के बारे मे तो पूरा संसार जानता है। Hanuman bhagvaan की इजाजत के बगैर तो एक पत्ता भी नहीं हिलता। इस वेबसाइट के माध्यम से हम कोशिस करेंगे की हम आप लोगो तक Hanuman bhagvaan से जुडी सारी kahaniya , Hanuman katha, bal hanuman story, किस्से और Hanuman bhagvaan से मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए Hanuman bhagwaan ko khus karne ke liye shaktishaali Mantras और dohe आप लोगे तक प्रस्तुत करने की कोशिस करेंगे।
हम लोग जानते है की सभी देवो मे Shree Hanuman bhagvaan को खुश करना सबसे आसान है इसलिए हमें विश्वास है की इस वेबसाइट मे आने के बाद और इस वेबसाइट मे दिए गए मंत्रो का सही इश्तेमाल करके आप लोग के जीवन मे अवश्य ही सुख और समृद्धि की बरसात होने लगेगी।
हम सभी अपने जीवन में स्थिरता चाहते हैं लेकिन परिस्थितियां हमें हैरान करती है और हमारा करियर हो या जीवन सब अस्त-व्यस्त हो जाता है। संकटमोचन हनुमान जी का यह उपाय पूरी श्रद्धा से कीजिए जीवन में शांति और स्थिरता अवश्य आएगी...
सामग्री
इस उपाय को करने के लिए आपको निचे लिखी चीज़ो की आवशयकता पड़ेगी।
1. एक नींबू
2. पांच साबुत सुपारियां
3. एक हल्दी की गांठ
4. काजल की डिबिया
5. 16 साबुत काली मिर्च
6. पांच लौंग तथा रुमाल के आकार का लाल कपड़ा ।
मंत्र
उपाय
सारी सामग्री के साथ घर या मंदिर मे एकांत मे बैठ जाये। उक्त मंत्र का 108 बार जप करके उक्त सामग्री को लाल कपड़े में बांध लें। इस पोटली को घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लगा दें, संकटों से मुक्ति मिलेगी
1 टिप्पणियाँ
क्या ये कर्ज से भी ओर सभी परशानी से मुक्ति दिलता हे ?
जवाब देंहटाएं