हनुमान जी के झंडा चढ़ाने से क्या होता है?

हम सब जानते है झंडा विजय का प्रतीक होता है इसलिए जब बजरंगबली को हम झंडा चढ़ाते है तो हमें हमारे प्रत्येक काम मे सफलता प्राप्त होती है। 


याद रखे बजरंगबली को जो झंडा चढ़ाये वो लाल या केसरिया रंग का हो, त्रिकोणीय हो और उसपर जय श्री राम अवश्य लिखा हो। 



श्री बजरंगबली का झंडा किस दिन लगाना चाहिए ?

श्री बजरंगबली का झंडा लगाने का सबसे सुबह दिन है मंगलवार।  मंगलवार के दिन स्नान करने के उपरांत बजरंगली की पूजा अर्चना के बाद आप बजरंगबली का झंडा अपने घर की छत या आँगन मे लगा सकते है। 


श्री बजरंगबली का झंडा लगाने से क्या होगा ?

श्री बजरंगबली का झंडा लगाने से आपको हर कार्य मे विजय प्राप्त होगी। आप किसी भी कार्य मे फिर कभी असफल नहीं होंगे।


जय श्री राम !!!


मेहंदीपुर बालाजी जाने का दिल्ली से सबसे आसान तरीका क्या है ?


0 टिप्पणियाँ