Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kehte Hain

 

         दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स


दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है |

हो जाते है जिसके अपने पराये
हनुमान उसको कंठ लगाये,
जब रूठ जाये संसार सारा
बजरंग बलि तब देते सहारा ,
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है|

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है
हनुमानजी के जो बस में नहीं है,
जो चीज मांगो पल में मिलेगी
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ,
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है |




कट जाये संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में ,
भक्त की बातो को झूठ मत मानो
फिर ना फसोंगे तुम जीवन मरण में ,
इनके सिने में सदा सियाराम रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है |


Singer : Lakhbir Singh Lakkha

0 टिप्पणियाँ