108 फुट संकट मोचन धाम - 108 Foot Sankat Mochan Dham

108 फुट संकट मोचन धाम मंदिर मे श्री बालाजी महाराज की विश्‍व की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा विराजमान है। संकट मोचन धाम का निर्माण जगप्रसिद्ध ब्रह्मलीन नागाबाबा श्री सेवागिरी जी महाराज ने कराया था। 

30 सितंबर 2006 को श्री ब्रह्मलीन नागाबाबा जी ज्वालाजी मंदिर, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से पवित्र अखण्ड ज्योति को श्री हनुमान मंदिर लेकर आए थे, जो तब से अभी तक लगातार मंदिर मे प्रकाशित हो रही है।

हनुमान मंदिर का विस्तार तीसरी मंजिल तक है, जिसके सबसे ऊपर मंजिल पर स्वयं पंचमुखी श्री हनुमान विराजमान हैं। मंदिर की गुफा मे माँ वैष्णो देवी भी अपनी सुन्दर और पवित्र तीन पिंडियों के साथ गुफा मे विराजमान हैं।  





मंदिर के समीप ही बायीं तरफ श्री शनि देव का भी मंदिर है जिसमे शनिवार के दिन भक्तो की काफी भीड़ होती है।  

मंदिर मे हर साल 25 जनवरी के दिन बड़ा भंडारा आयोजित किया जाता है।  

दूर से आने वाले लोग या जो लोग दिल्ली मे नए है उनके लिए मंदिर मे पहुंचने का सबसे आसान तरीका दिल्ली मेट्रो है। मंदिर के सबसे नजदीक दिल्ली मेट्रो का झंडेवालान मेट्रो स्टेशन है जिससे भक्तो को आने-जाने के लिए काफी सुविधा मिलती है।

बालाजी बाबा का यह धाम झंडेवालान मेट्रो स्टेशन से लगभग 300 मीटर की दूरी पर ही है।  बालाजी मंदिर के नजदीक और भी प्रमुख हिन्दू धार्मिक धार्मिक स्थल है जिनमे श्री झूलेलाल मंदिर, बाबा भैरव मंदिर तथा श्री झंडेवालान मंदिर काफी प्रशिद्ध है। 

भक्तजन बालाजी धाम के साथ साथ दूसरे धार्मिक स्थल के दर्शन भी प्राप्त कर सकते है। 

 मुख्य आकर्षण - Key Highlights

  • श्री हनुमान महाराज की 108 फुट की मूर्ति जो दुनिया में दूसरी सबसे ऊंची श्री हनुमान मूर्ति है 
  • मंदिर का निर्माण पूरा होने मे 13 साल लगे है। 
  • हनुमान मूर्ति का निर्माण कार्य: 13 मई 1994 से 2 अप्रैल 2007
  • मंदिर मे कला और प्रौद्योगिकी का अद्भुत संगम
  • हनुमान जयंती के दौरान दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध मंदिर।

मंदिर का प्रचलित नाम 

108 फुट हनुमान मंदिर या 108 फीट हनुमान जी

समय - Timings

मंदिर दर्शन का समय  =  6:00 AM - 10:00 PM

जानकारियां - Information

  • धाम के बारे मे जानकारी  :  
      1. जमीन के अंदर (अंडर ग्राउंड) : माँ वैष्णो देवी गुफा                                      
      2. जमीनी मंजिल (ग्राउंड  फ्लोर) :  हनुमान जी, शिव पारवती जी,गणेश  जी,शेरावाली  माँ,श्री  राम  परिवार अखंड रामायण पीठासन, श्री शनि महाराज मंदिर 
      3. पहली मंजिल : माँ झंडे वाली 
      4. दूसरी मंजिल :  श्री सीता-राम जी श्री  राधे  कृष्णा  जी पंचमुखी  हनुमान  जी 

  • बुनियादी सेवाएं : पीने का पानी, प्रसाद, पूजा सामग्री, जूते रखने का स्थान, बैठने का स्थान  

  • संस्थापक : श्री ब्रह्मलीन नागाबाबा श्री सेवागिरी जी

  • स्थापना : 1931

  • देख-रेख संस्था : 108 फुट श्री संकट मोचन धाम ट्रस्ट

  • समर्पित : श्री हनुमान

  • फोटोग्राफी   : 🚫 नहीं (मंदिर के अंदर तस्वीर लेना अ-नैतिक है कृपया मंदिर के नियमों और सुझावों का भी पालन करें।)

  • नि:शुल्क प्रवेश  : ✓ हाँ जी


कैसे पहुचें - How To Reach

पता 📧 New Link Road, Karol Bagh Jhandewalan New Delhi
मेट्रो 🚇 Jhandewalan, Karol Bagh
सड़क/मार्ग 🚗 Dr. Bhimrao Ambedkar Marg >> Sir Bawa Lal Dyal Chowk
रेलवे 🚉 New Delhi
हवा मार्ग ✈ Indira Gandhi International Airport, New Delhi
नदी ⛵ Yamuna

0 टिप्पणियाँ