हनुमान जी को कौन सी माला पसंद है?

 Hanuman bhagvaan के बारे मे तो पूरा संसार जानता है।  Hanuman bhagvaan की इजाजत के बगैर तो एक पत्ता भी नहीं हिलता।  इस वेबसाइट के माध्यम  से हम कोशिस करेंगे की हम आप लोगो तक Hanuman bhagvaan से जुडी सारी kahani , Hanuman katha, bal hanuman story, किस्से और Hanuman bhagvaan से मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए Hanuman shaktishaali Mantras और dohe आप लोगे तक प्रस्तुत करने की कोशिस करेंगे। 


हम लोग जानते है की सभी देवो मे Shree Hanuman bhagvaan को खुश करना सबसे आसान है इसलिए हमें विश्वास है की इस वेबसाइट मे आने के बाद और इस वेबसाइट मे दिए गए मंत्रो का सही इश्तेमाल करके आप लोग के जीवन मे अवश्य ही सुख और समृद्धि की बरसात होने लगेगी।

 




बजरंगबली हनुमान भगवान् जी को पीपल के पत्तो की माला पान के साथ अर्पित करनी चाहिए। ऐसे करने से आपके रूके हुए सारे काम मंगलवार के ये दोनों चीजें चढ़ाने से पूरे हो जाएंगे। 

साथ ही ऐसा करने से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। ध्यान रहे कि केवल पान नहीं बल्कि पान का बेड़ा हनुमान भगवान् जी को अर्पित करना है। 


जय श्री राम !!!


मेहंदीपुर बालाजी जाने से पहले इन रहस्यों को जान लें


0 टिप्पणियाँ