हनुमान जी के 12 नाम

            Hanuman Bhagwan ke 12 naam

जय श्री राम  जय हनुमान।।।।।।।।।।।।।।।। 

जय श्री राम  जय हनुमान।।।।।।।।।।।।।।।। 

Jai Shri Ram Jai Hanuman।।।।।।।।।।।।।।।

Jai Shri Ram Jai Hanuman।।।।।।।।।।।।।।।


नमस्कार दोस्तों इस वेबसाइट मे मै आपके लिए चमत्कारी मंत्र और उनके उच्चारण का तरीका लेकर आता रहता हु।  हम सब जानते है मंत्रो मे अपार सकती होती है और अगर मंत्रो का सही से उच्चारण किया जाए तो कुछ ही दिनों मे आपको इसकी सकती नजर आ जाती है।  

जिस प्रकार हर बीमारी का इलाज अलग अलग दवा से होता है उसी प्रकार हर मुसीबत और परेशानी के लिए अलग अलग मंत्र भी मौजूद है।  





इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हनुमान भगवान् से जुड़े कुछ सवालों का जवाब देंगे : 

 हनुमान जी के 12 नाम ( Hanuman ji ke 12 naam )

  1.  हनुमान
  2. अंजनी सुत
  3. वायु पुत्र
  4. महाबल
  5. रामेष्ठ
  6. फाल्गुण सखा
  7.  पिंगाक्ष
  8. अमित विक्रम
  9. उदधिक्रमण
  10. सीता शोक विनाश
  11. लक्ष्मण प्राण दाता
  12. दशग्रीव दर्पहा



हनुमान जी के पांच भाइयों के नाम ( Hanuman ji ke bhaiyon ke naam )

  1. मतिमान
  2. श्रुतिमान
  3. केतुमान
  4. गतिमान
  5. धृतिमान

हनुमान जी की शादी हुई थी या नहीं ( Hanuman ji ki shaadi hui thi ya nahin) ? 


हां हनुमान जी की शादी हुई थी 

हनुमान जी की कितनी पत्नी थी ( Hanuman ji ki kitni patniya thi )


शास्त्रों व लोकमान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की 3 पत्नी थी। 

शास्त्र पाराशर संहिता के अनुसार सूर्यदेव की पुत्री सुर्वचला से हनुमान भगवान् का पहला विवाह हुआ था। 
शास्त्र पउम चरित के अनुसार वरुण से रावण के युद्ध के दौरान रावण की ओर से हनुमान भगवान् ने युद्ध किया। इस युद्ध के दौरान हनुमान ने वरुण के समस्त पुत्रो को बंदी बना लिया। वरुण ने अपनी पुत्री सत्यवती का तथा रावण ने अपनी दुहिता अनंगकुसुमा का विवाह हनुमान जी से कर दिया। 

तीन विवाह होने के उपरांत भी हनुमान भगवान् सदैव ब्रह्मचारी ही रहे। हनुमान भगवान् के जीवन का एक ही उद्देश्य था वो था प्रभु श्री राम की भक्ति।  धन्य है हनुमान भगवान् जिन्होंने राज पाठ , भोग विलाश्ता सब कुछ छोड़कर जंगल मे राम नाम का जीवन भर अनुशरण किया। 

हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था ( Hanuman ji ki patni ka naam )

हनुमान जी की पत्नी का सुवर्चला नाम था 

हनुमान जी सदा ब्रह्मचारी ही थे  लेकिन समाज कल्याण के लिए हनुमान भगवान् को भी विवाह के सूत्र मे बंधना पड़ा था।  कहा जाता है की जब हनुमान सूर्य देव से शिक्षा ले रहे थे तो सूर्य देव ने 9 विद्या मे से 4 हनुमान को सीखा दी।  

लेकिन बाकी की 4 विद्या सूर्य देव हनुमान भगवान् को सिखाने मे असमर्थ थे क्युकी धर्म के अनुशाशन के कारण कुछ विशेष विद्या केवल विवाहित लोगो को ही सीखा सकते थे।  

इसके उपाय के लिए सूर्य देव ने हनुमान भगवान् को सुझाव दिया की वो उनकी पुत्री से विवाह कर ले।  
हनुमान भगवान् से विवाह करने के उपरान्त ही सुवर्चला सदा के लिए अपनी तपस्या में रत हो गई। 

इस तरह हनुमान जी भले ही शादी के बंधन में बंध गए हो लेकिन शारीरिक रूप से वे आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं।  

हनुमान जी के मामा का नाम क्या है ( Hanuman ji ke mama ka kya naam tha )

हनुमान भगवान् की माता का नाम अंजना था इसीलिए हनुमान भगवान् को अंजनिपुत्र भी कहा जाता है। 

हनुमान जी के दादा का नाम क्या था ? ( Hanuman ji ke dada ka naam kya tha )

हनुमान जी के दादा जी का नाम प्रह्लाद विद्याधर था । वह बहुत बड़े सूरवीर थे।  

हनुमान जी के दादा दादी का क्या नाम था? ( Hanuman ji ke dada dadi ka naam kya tha )


हनुमान जी के दादा जी का नाम  : प्रह्लाद विद्याधर
हनुमान जी के दादी जी का नाम   :  केतुमती

हनुमान जी की मां का नाम क्या है? ( Hanuman ji ki maa ka naam kya tha )


हनुमान भगवान् की माता का नाम अंजना देवी था 

हनुमान जी के कितने बेटे थे ? ( Hanuman ji ke kitne bete the )

पौराणिक कथाओ के अनुसार हनुमान भगवान् का 1 पुत्र था 


हनुमान जी के पुत्र का नाम ? ( Hanuman ji ke bete ka naam )

हनुमान भगवान् ब्रह्मचारी थे फिर भी पौराणिक कथाओ के अनुसार हनुमान भगवान् का एक पुत्र था।  उनके  पुत्र का नाम  ‘मकरध्वज’ था जो हनुमान भगवान् के पसीने की बूँद से उत्पन हुआ था।

मकरध्वज पहले तो पाताल लोग मे रक्षक  था लेकिन हनुमान अहिरावण की मृत्यु के बाद हनुमान ने मकरध्वज को पाताल लोक का राजा बना दिया था। 

हनुमान जी की उम्र कितनी थी ? ( Hanuman ji ki umar kitni thi )

हनुमान जी की उम्र की कोई सीमा नहीं थी।  उन्हें श्री राम और माता सीता से चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त था।  

हनुमान जी की मृत्यु कब हुई थी ? ( Hanuman ji ki mrityu kab hui )

हनुमान जी की मृत्यु कभी नहीं हुई क्युकी उन्हें अमरता का वरदान प्राप्त था। 

हनुमान जी के नाना का नाम क्या था ? ( Hanuman ji ke nana ka naam)


हनुमान जी के नाना का नाम गौतम ऋषि और नानी का नाम अहिल्या था।  

हनुमान जी की तीनों पत्नियों के नाम ? ( Hanuman ji ki teeno patniyon ke naam )

हनुमान भगवान् की तीनो पत्नियां के नाम कुछ इस प्रकार है : 
  1. सुवर्चला
  2. अनंगकुसुमा
  3. सत्यवती 





0 टिप्पणियाँ