Hanuman bhagwan ko bulane ka mantra
ये तो सारा जग जानता है की हनुमान भगवान् को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है। ऐसे मान्यता है की बजरंगबली हिमालय के जंगलो मे आज भी तपस्या कर रहे है। और जब जब उनका कोई सच्चा भक्त मुश्किल मे होता है तो हनुमान भगवान् स्वयं उसकी रक्षा करने पहुंच जाते है।
वैसे तो हनुमान भगवान् काफी जल्दी प्रश्न हो जाते है लेकिन हनुमान भगवान् के साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता।
आज हम इस पोस्ट मे आपको बताने जा रहे है हनुमान भगवान् को बुलाने का मंत्र ( Hanuman bhagwan ko bulane ka mantra ).
जी हां अपने सही पढ़ा - हनुमान भगवान् को बुलाने का मंत्र ( Hanuman bhagwan ko bulane ka mantra ) .
तो आइये जानते है कौन से मंत्र से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं ( Bajrangbali ko khush karne ka mantra )
कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु , निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।।
यह मंत्र इतना शक्तिशाली है की अगर इसका जाप सही तरीके से किया जाए तो इस कलियुग मे भी आपको हनुमान भगवान् के दर्शन हो जायेंगे ।
कहा जाता है की सीता माता की खोज मे जाते समय पिदुरु पर्वत श्रीलंका मे एक पहाड़ी पर कुछ आदिवासियों ने हनुमान भगवान् की खूब सेवा करी और उनसे खुश होकर हनुमान भगवान् ने उन्हें यह मंत्र दिया और उनसे वादा किया की जब भी इस मंत्र का उच्चारण होगा खुद भगवान् उन्हें दर्शन देेंगे।
लेकिन हम जानते है वो रामयुग था इसलिए सिर्फ मंत्र उच्चारण भर से काम चल जाता था लेकिन क्युकी अब कलियुग आ गया है इसलिए केवल इस मंत्र का उच्चारण करने भर से आप हनुमान भगवान् के दर्शन नहीं कर सकते।
अगर आपको हनुमान भगवान् के दर्शन करने है तो आपको इस मंत्र का उच्चारण करते समय कुछ बातो का ध्यान देना पड़ेगा जैसे :
- आपके 1000 मीटर के आसपास कोई अपवित्र व्यक्ति या स्थान नहीं होना चाहिए .
- इस मंत्र का उच्चारण करते समय अपने दिमाग से सभी प्रकार के अपवित्र ख्याल निकाल दीजिये क्युकी इस मंत्र की वजह से आपकी आत्मा का मिलान स्वयं हनुमान भगवान् से होता है .
आशा करते है इस मंत्र की मदद से हनुमान भक्त अपने प्रिय भगवान् के दर्शन अवश्य कर पाएंगे। अगर इस मंत्र से किसी का लाभ हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे अवश्य साझा करे।
Jai Bajrangbali !!!!
Jai Hanuman !!!!
0 टिप्पणियाँ