Shani Shingnapur Mandir ke Rahasya
शनि शिंगणापुर ( Shani Shingnapur ) गाँव जिसकी जनसंख्या तकरीबन ३००० है काफी अद्भुत गाओ में से एक है जहा न तो दरवाजे है न ही चोरो का खौफ है यहाँ शनि भगवान की असीम कृपा है और यहाँ शनि शिंगणापुर बोहोत ज़्यादा ही लोकप्रिय है।
ऐसा कहा जाता है की यहाँ पर कभी चोरी नहीं हुई है और श्रदालु अपने गाडी को कभी लॉक नहीं लगते है क्युकी यहाँ कभी चोरी नहीं होती है।
हिन्दू धर्म में ऐसा कहा गया है कि कोबरा का काटा और शनि का मारा पानी नहीं मांगता।
हर शनिवार महाराष्ट्र के कोने कोने से दर्शनाभिलाषी यहाँ आते हैं सुर भगवन शनि की आरती और अभिषेक करते है।
शनि शिंगणापुर में चोरी क्यों नहीं होती है ( Shani shingnapur village without doors Maharashtra )?
हां यहाँ चोरी की कोई घटना नहीं होती है क्युकी यहाँ ऐसा मन जाता है की अगर कोई व्यक्ति ऐसा कुछ करता है तो शानि भगवन उसको खुद दंड देते है और कोबरा का काटा और शनि का मारा पानी नहीं मांगता ये तो हिन्दू धरम में कहा ही गया है।
शनि शिंगणापुर कौन से जिले में ( Shani Shingnapur konse state mein hai )?
ये महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक गांव में स्थित है |
शनिदेव का पेड़ कौन सा है?
शमी के पेड़ को भगवान शनि का पेड़ भी कहा गया है। शमी के पौधे को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है।
आरती: श्री शनिदेव - जय जय श्री शनिदेव ( Shri Shani dev aarti in hindi )
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
दिल्ली -शनि शिंगणापुर ( Delhi to shani shingnapur distance )
23 hr 18 min (1,325.9 km) via Mumbai - Agra National Hwy
Flights to Shani Shingnapur
महाराष्ट्र -शनि शिंगणापुर
2 hr 26 min (140.8 km) via Aurangabad - Ahmednagar - Pune Hwy
0 टिप्पणियाँ