राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सबसे पहले दर्शन

 जय श्री राम दोस्तों,

हम सब जानते है इस वर्ष हिंदुस्तान मे दीपावली का त्यौहार 2 दिन मनाया जायेगा एक साल के आखिरी महीनो मे और एक साल के शुरुवात मे । 

जी हां हम बात कर रहे है २२ जनवरी की।  22 जनवरी के दिन हमारे रामलला का अयोध्या के राम मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा होगी और ये दिन हर हिन्दू सनातनी के लिए बहुत गर्व और खुशी मनाने का है। 500 वर्षो की प्रतीक्षा अब 22 जनवरी को समाप्त को और हम सब के आराध्य मर्यादा पुरषोतम श्री राम अपने आसान मे विराजमान होंगे। 


अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले रामलला की प्रतिमा की पहली पूरी तस्वीर सामने आई। काले पत्थर से बनी मूर्ति में भगवान का विहंगम स्वरूप दिखाई दे रहा है। 




अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो और लोगो को भी शेयर करे। 


फोटो क्रेडिट : https://www.facebook.com/ayodhyawale1


0 टिप्पणियाँ